सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की नौ माह एक साथ होगी ट्रेनिंग

सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की नौ माह एक साथ होगी ट्रेनिंग

लखनऊ। यूपी पुलिस में 60,244 सिपाहियों की भर्ती के मामले में डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सफल अभ्यर्थियों की नौ महीने तक एक साथ ट्रेनिंग होगी। महिला रिक्रूटों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाए। साइबर क्राइम से निपटने और साक्ष्य उठाने के नए तरीके इन अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग में बताये जाएं। डीजीपी ने कहा किइसमें अंतिम चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा। सही पाए अभ्यर्थियों की एक माह की प्रारम्भिक ट्रेनिंग सभी 75 जिलों में होगी।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org