इस जिले में कल 02 फरवरी 2025 को इस कारण से खुलेंगे परिषदीय विद्यालय

इस जिले में कल 2 फरवरी 2025 को इस कारण से खुलेंगे परिषदीय विद्यालय।

कार्यालय-आदेश

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा दिनांक – 01.02.2025 जूम मीटिंग में प्रदत्त निर्देश के अनुपालन में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपब्धि को ट्रैक किये जाने हेतु Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR ID) को बनाये जाने हेतु दिनांक – 02.02.2024 (रविवार) को अपार दिवस के रूप में आयोजित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालय एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुले रहेगें एवं अपार आई०डी० एवं यू-डायस डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा 20-20 विद्यालयों का निरीक्षक कर आख्या उपलब्ध करायें। उक्त आदेश कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें अन्यथा कि दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

( राम प्रवेश ) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org