UP Cabinet Meeting : महाकुंभ प्रयागराज में हुई यूपी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बुधवार को महाकुंभ नगर में कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में गंगा एक्सप्रेस-वे के विस्तार, उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज और राज्य में निवेश समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए सतत विकास करने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे। इसके बुनियादी ढांचे के लिए, गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज को मिर्ज़ापुर, भदोही को काशी, चंदौली और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को ग़ाज़ीपुर से जोड़ेगा..." यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि वाराणसी और चंदौली से यह (गंगा) एक्सप्रेसवे सोनभद्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा।
सीएम योगी ने कहा कि हेतापट्टी से सलोरी तक गंगा पर पुल बनेगा, अरैल में भी पुल स्वीकृत हो गया है। वाराणसी और प्रयागराज समेत सात जिलों को धार्मिक क्षेत्र की मंजूरी मिल गई है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा तथा मुरादाबाद में मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव पास किया गया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं। इन तीनों के लिए जारी होंगे बांड... पिछले एक हफ्ते में 9.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए नगर निगम जारी करेगा बांड।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक (योगी कैबिनेट मीटिंग महाकुंभ) के बाद बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार को लेकर नई नीति बनाने पर चर्चा हुई, इस नीति में बड़े निवेश को आमंत्रित करने के प्रोत्साहन पर चर्चा हुई। इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है।
- अभियोजन निदेशालय की स्थापना के लिए मंजूरी।
- प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगमों के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की स्वीकृति।
- 62 राजकीय आईटीआई का उन्नयन और 5 CIIIT सेंटर की स्थापना को मंजूरी।
- हाथरस, बागपत और कासगंज में मेडिकल कॉलेज PPP मोड पर संचालित करने का निर्णय।
- बलरामपुर में स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना को हरी झंडी।
- गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का ऐतिहासिक फैसला।
- प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को मंजूरी।
- यमुना नदी पर नए पुल और प्रयागराज से वाराणसी तक कनेक्टिविटी के लिए फोर लेन ब्रिज का प्रस्ताव पास।
- युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना को मंजूरी।
- महाकुंभ 2025 को केंद्रित करते हुए विकास और बुनियादी ढांचे के बड़े फैसले।