UPPSC : परीक्षाओं के लिए 19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया।
UPPSC : परीक्षाओं के लिए 19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया।
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 19 लाख से ऊपर पहुंच गई है।
सम्मिलित राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से ओटीआर की संख्या तेजी से बढ़ी है। UPPSC की किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए ओटीआर अनिवार्य है। ओटीआर नंबर प्राप्त किए बिना उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
असिस्टेंट इंजीनियर के 604 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले ओटीआर की संख्या करीब 18.86 लाख थी, जो अब बढ़कर 19 लाख सात हजार 41 हो गई है। असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद करीब 21 हजार नए अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए विज्ञापन 17 दिसंबर 2024 को जारी किया था और उसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। लेकिन संभावित विज्ञापन की जानकारी आयोग ने पहले ही जारी कर दी थी। ऐसे में हजारों अभ्यर्थी आवेदन शुरू होने से पहले ही ओटीआर करा चुके थे। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है। ऐसे में ओटीआर की संख्या और तेजी से बढ़ेगी। यह संख्या करीब 20 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।
आयोग वर्ष 2025 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें एलटी ग्रेड शिक्षक, प्रवक्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर, खंड शिक्षा अधिकारी समेत कई नई भर्तियां शामिल हो सकती हैं। इन भर्ती परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। ऐसे में नई भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद ओटीआर की संख्या तेजी से बढ़ेगी।