यूपी की योगी सरकार युवाओं को 25 लाख मुफ्त स्मार्टफोन बांटेगी, खर्च होंगे 2493 करोड़ रुपये

यूपी की योगी सरकार युवाओं को 25 लाख मुफ्त स्मार्टफोन बांटेगी, खर्च होंगे 2493 करोड़ रुपये

योगी सरकार एक बार फिर युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन बांटेगी। इसके लिए स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण हेतु 25 लाख स्मार्टफोन खरीदे जायेंगे।

इस पर 2493 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी. एक स्मार्ट फोन की कीमत 9972 रुपये तय की गई है। इसके लिए कैबिनेट ने बुधवार को अंतिम बोली दस्तावेज को मंजूरी दे दी। यूपी डेस्को लखनऊ को नोडल एजेंसी नामित किया गया है।औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, कौशल विकास आदि विभिन्न शिक्षा-प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत लाभार्थी युवाओं को स्मार्ट फोन मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में लागू पायलट योजना के तहत 22.80 लाख टैबलेट और 37.25 लाख स्मार्ट फोन यानी कुल 60.05 लाख डिवाइस की आपूर्ति की गई. इसकी तुलना में 30 नवंबर 2024 तक 13.35 लाख टैबलेट और 35.05 लाख स्मार्टफोन यानी कुल 48.60 लाख डिवाइस बांटे जा चुके हैं। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के लिए 4000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। जिसके तहत 21 नवंबर 2024 तक 941 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत 3058.59 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए 25 लाख स्मार्ट फोन खरीदने की योजना बनाई गई और कैबिनेट में इसका प्रस्ताव रखा गया।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org