15 जनवरी 2025 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में रहेगा शीतकालीन अवकाश , देखें कब से शुरू होगा शीतकालीन अवकाश

15 जनवरी 2025 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में रहेगा शीतकालीन अवकाश , देखें कब से शुरू होगा शीतकालीन अवकाश

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इस साल दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। लेकिन इस दौरान नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है।

Winter Vocation

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस साल दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा, लेकिन 1 जनवरी से 10 जनवरी तक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी ताकि उन्हें विभिन्न विषयों में अधिक ज्ञान दिया जा सके। निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूल प्रमुखों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सुबह की पाली वाले स्कूल में छात्रों के लिए सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक कक्षाएं लगेंगी. जबकि शाम की पाली वाले स्कूलों में छात्रों की कक्षाएं दोपहर 1.30 बजे से शाम 5.50 बजे तक लगेंगी। दोनों पालियों में चार पीरियड होंगे जबकि बच्चों को बीच में खाने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org