पुलिस भर्ती: 26 दिसंबर से 3 फरवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ होगा दस्तावेजों का वेरीफिकेशन

पुलिस भर्ती: 26 दिसंबर से 3 फरवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ होगा दस्तावेजों का वेरीफिकेशन

  • सिपाही भर्ती के 3100 अभ्यर्थी जिले में आज से दिखाएंगे दमखम
  • 26 दिसंबर से 3 फरवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ होगा दस्तावेजों का सत्यापन

प्रयागराज। सिपाही भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 3100 अभ्यर्थी दूसरे चरण में बृहस्पतिवार से प्रयागराज पुलिस लाइन में दमखम दिखाएंगे। यहां दस्तावेजों के सत्यापन के साथ उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा। 26 दिसंबर से शुरू होकर यह परीक्षा तीन फरवरी तक चलेगी। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में लगभग 1.74 लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं। अब इन्हें दूसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना है। इसके लिए अलग-अलग जिलों की पुलिस लाइन को केंद्र बनाया गया है।

प्रयागराज पुलिस लाइन भी इनमें से एक है। यहां प्रदेश भर के 3100 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। भर्ती प्रत्येक चरण की प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ही यह गोपनीय रखा गया है कि अभ्यर्थी किन जिलों से संबंधित हैं। परीक्षा में शारीरिक परीक्षण के लिए चिकित्सा विभाग के भी अधिकारी शामिल होंगे।

अफसरों ने दावा किया इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस लाइन के जिम्नेजियम में दस्तावेजों के सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण होगा। पुलिस भर्ती के नोडल डीसीपी प्रोटोकॉल पंकज ने बताया कि दूसरे चरण की परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दो दिन 100-100, अन्य दिनों में 150 होंगे शामिल 

पुलिस अफसरों ने बताया कि परीक्षा में पहले दो दिन 100- 100 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके बाद परीक्षण के प्रत्येक दिनों में 150-150 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के साथ उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org