परिषदीय विद्यालयों में बिना अवकाश स्वीकृत कराए गायब रहने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

परिषदीय विद्यालयों में बिना अवकाश स्वीकृत कराए गायब रहने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

लखनऊ, परिषदीय विद्यालयों में बिना अवकाश स्वीकृत कराए गायब रहने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। विभाग ऐसे शिक्षक-कर्मचारियों के साथ ही संबंधित प्रधानाध्यापक, बीएसए और बीईओ के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि शिक्षक कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियाँ ऑनलाइन ही स्वीकृत की जायेंगी। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक व कर्मचारी आपसी मिलीभगत से बिना अवकाश के लंबे समय तक गायब रहते हैं। विभाग और निदेशालय स्तर पर होने वाले औचक निरीक्षण के दौरान भी शिक्षक और कर्मचारी गायब पाए जाते हैं। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि हाल ही में ऐसी कई याचिकाएं कोर्ट में दाखिल की गई हैं।

Basic Shiksha News | Sir Ji Ki Pathshala

शिक्षक और कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बाद भी बिलों के भुगतान की मांग कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि शिक्षकों की सभी छुट्टियां ऑनलाइन ही स्वीकृत की जाएंगी। जो शिक्षक बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक, बीएसएस और बीईओ के खिलाफ जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों व कर्मचारियों को दोबारा कार्यभार ग्रहण कराने से पहले मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के माध्यम से भेजा जाए। ब्यूरो

👉 आदेश देखें

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org