विज्ञप्ति : अटल आवासीय विद्यालय समिति ग्राम बेलहट, तहसील कोरांव, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज
एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-बेलहट, तहसील-कोरांव, प्रयागराज में प्रयागराज मण्डल के जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ के उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र-2025-26 के लिये कक्षा-06 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाएं) व कक्षा-09 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाएं) पर अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:
ई-मेलः atalavprayagraj@gmail.com


Social Plugin