Exclusive : अंतर्जनपदीय ट्रांसफर लेने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए चयन वेतनमान

Exclusive : अंतर्जनपदीय ट्रांसफर लेने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए चयन वेतनमान 

Selection Pay Scale

एक्सक्लूसिव : जिन शिक्षक शिक्षिकाओं ने सेवा के दौरान एक जिले से दूसरे जिले में अंतर्जनपदीय ट्रांसफर लिया है, उनको मिलने वाले चयन वेतनमान की शर्तें देखें

केस 01

यदि आप बेसिक के जूनियर/सीनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है और आप ट्रांसफर लेते है और स्थानांतरित जनपद में भी सहायक अध्यापक पर कार्यभार ग्रहण करते है तो आपको स्थानान्तरित जनपद में मौलिक नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष की सेवा पर आपको निश्चित तौर पर चयन वेतनमान का लाभ मिलेगा,,।।।

केस 02

यदि आप बेसिक के प्राथमिक स्तर में प्रधानाध्यापक पद अथवा जूनियर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है और आप अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण का लाभ लेते समय डिमोट होकर स्थानांतरित जनपद में कार्यभार ग्रहण करते है आपको चयन वेतनमान का लाभ डिमोटेड पद पर भविष्य में कभी नही मिलेगा,,।।।।

प्रमोशन का लाभ मिलेगा यदि स्थानांतरित वर्ष वर्ष में नियुक्त शिक्षक का प्रमोशन हो रहा है,,।।।

नोट- चयन वेतनमान मिलता ही इसीलिए है क्योंकि आपको 10 वर्ष में भी पदोन्नति नही मिल पाई। यदि पदोन्नति लेकरआप पदावनति इसलिए लेते हैं कि आपको अंतर्जनपदीय ट्रांसफर लेना है तो फिर चयन वेतनमान की चाह क्यों रखते हैं।

(इस पोस्ट को मूल रूप में ही शेयर करें)

आपका दिन मंगलमय हो!🙏🙏🙏

 निर्भय सिंह स0 अ0 लखनऊ

 अरुण कुमार मिश्र स0 अ0 प्रतापगढ

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org