बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों/बीईओ/बीएसए को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने किया सम्मानित।

बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों/बीईओ/बीएसए को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने किया सम्मानित।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले हेड टीचरों, शिक्षकों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों और छात्रों को सम्मानित किया गया। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए समारोह में 75 प्रधानाध्यापकों एवं 76 खण्ड शिक्षा अधिकारियों, विभिन्न पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन वाले पांच ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं पांच जनपदों के बीएसए को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने सम्मानित किया। 

संदीप सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद में सकारात्मक बदलाव आया है। विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए संचालित ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, स्मार्ट क्लास व आईसीटी, डीबीटी कार्यक्रम एवं मानव सम्पदा पोर्टल में बड़ा बदलाव हुआ। उन्होंने कहा कि अभी हमें और भी आगे जाना है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमके शन्मुगा सुन्दरम ने इस मौके पर राय रखी। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विकसित किए गए कोर्ट केस मॉनिटरिंग पोर्टल एवं समग्र शिक्षा की नयी वेबसाइट का लोकार्पण इस मौके पर हुआ। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के संकेतकों पर आधारित डिजिटल होलिस्टक रिपोर्ट कार्ड के शुभारम्भ के साथ एससीईआरटी द्वारा पुस्तकों का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिभाग कर चुकी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 30 बालिकाओं समेत अन्य को पुरस्कृत किया गया।

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह खुद को अपडेट रखें। बच्चे अगर किसी भी क्षेत्र का सवाल करते हैं तो उनके हर सवाल का जवाब दें। अगर जवाब नहीं आता है तो बच्चों को दिग्भ्रमित न करें। उन्होंने कहा कि बीते सात सालों में परिषदीय स्कूलों की तस्वीर बदली है। हमारे विद्यालय कांवेंट व प्राइवेट स्कूलों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। कार्यक्रम में मंत्री ने अच्छा काम करने वाले शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया। इससे पहले मानव संपदा पोर्टल पर पांच नए माड्यूल जीपीएफ आवेदन, किसी भी तरह की एनओसी, चयन व प्रोन्नत वेतनमान के आवेदन, अनुशासनिक कार्यवाही व नोटिस जारी करने व सेवा पुस्तिका में संशोधन की सुविधा की शुरुआत भी की। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमके शन्मुगा सुन्दरम ने इस मौके पर राय रखी। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विकसित किये गये कोर्ट केस मॉनिटरिंग पोर्टल एवं समग्र शिक्षा की नयी वेबसाइट का लोकार्पण इस मौके पर हुआ। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के संकेतकों पर आधारित डिजिटल होलिस्टक रिपोर्ट कार्ड के शुभारम्भ के साथ एससीईआरटी द्वारा पुस्तकों का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिभाग कर चुकी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 30 बालिकाओं समेत अन्य को पुरस्कृत किया गया। 

इनका हुआ सम्मान

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बेहतर करने वाले 10 विद्यार्थी। खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाली KGBV की 29 छात्राएं। निपुण भारत मिशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापक व बीईओ। विद्यालय के डिजिटलीकरण में बेहतर करने वाले भदोही के बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह समेत पांच बीएसए व पांच बीईओ। आरटीई में सर्वाधिक नामांकन कराने वाले लखनऊ के बीएसए राम प्रवेश समेत तीन बीएसए। विद्यालयों के विकास में सहयोग करने वाले सीएसआर संस्थाओं के पांच प्रतिनिधियों को। अच्छा काम करने वाले तीन एडी बेसिक व तीन डायट प्राचार्य। केजीबीवी की वार्डन व अंशकालिक व्यायाम शिक्षिकाएं।


Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org