Type Here to Get Search Results !

NMMS 2025-26 : आज जारी होगी राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की उत्तरमाला

Sir Ji Ki Pathshala

NMMS 2025-26 : आज जारी होगी राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की उत्तरमाला

प्रयागराज : 10 नवंबर को प्रदेश भर में कराई गई राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित योजना परीक्षा 2025 की प्रश्नपुस्तिका की उत्तरमाला उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की ओर से शुक्रवार को जारी की जाएगी। 

पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा है कि अभ्यर्थी शुक्रवार को दोपहर के कुछ पहले से वेबसाइट entdata.co.in पर उत्तरमाला देख सकेंगे। उत्तरमाला के क्रम में कोई आपत्ति होने पर 25 नवंबर की शाम पांच बजे तक ई-मेल nmmsntsexam@gmail.com के माध्यम से कर सकेंगे।

सचिव ने कहा है कि प्रेषित आपत्ति से संबंधित साक्ष्य अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से आपत्ति के साथ उपलब्ध कराना होगा । साक्ष्य उपलब्ध न कराए जाने पर आपत्ति को प्रथम दृष्टया निरस्त मान लिया जाएगा। आपत्ति केवल ई-मेल के माध्यम से स्वीकार की जाएगी।

 यह परीक्षा प्रदेश के सभी जनपदों में बनाए गए 378 केंद्रों पर कराई गई थी । इस छात्रवृत्ति के लिए राजकीय / स्थानीय निकाय एवं एडेड विद्यालयों में कक्षा आठ में पढ़ाई कर रहे 1,57,013 छात्र- छात्राओं ने आनलाइन आवेदन किए थे। यह परीक्षा पहली बार ओएमआर शीट पर कराई गई।


Tags

Top Post Ad

Bottom Post Ad