DELED : डीएलएड प्रथम सेमेस्टर में 60 फीसदी और तृतीय सेमेस्टर में 77 फीसदी प्रशिक्षु उत्तीर्ण, परिणाम जारी
DELED : डीएलएड प्रथम सेमेस्टर में 60 फीसदी और तृतीय सेमेस्टर में 77 फीसदी प्रशिक्षु उत्तीर्ण, परिणाम जारी
प्रयागराज, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड के विभिन्न बैच के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एलनगंज में हुई परीक्षा समिति की बैठक में परिणाम को मंजूरी दी गई।
डीएलएड 2023 प्रथम सेमेस्टर में 60.27 प्रतिशत पास हैं। 71691 प्रशिक्षु फेल हो गए जबकि 1323 का परिणाम अपूर्ण है। डीएलएड 2022 के तृतीय सेमेस्टर में 77.27 फीसदी पास हैं और 58 के परिणाम अपूर्ण हैं।
इसके अलावा बीटीसी और डीएलएड विभिन्न बैच की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित किया गया है। इसके अलावा एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में पंजीकृत 1991 अभ्यर्थियों में से 1274 सम्मिलित हुए और 672 सफल हैं।