इन सामग्रियों के क्रय हेतु TLM Grant का उपयोग किसी भी दशा में न करें।

इन सामग्रियों के क्रय हेतु TLM Grant का उपयोग किसी भी दशा में न करें।

TLM FOR PRIMARY SCHOOL

  1. सामान्य स्टेशनरी के समान जैसे- चॉक, डस्टर, मारकर, पेन, पेन स्टैंड, कॉपी, किताब, परीक्षा की कॉपियाँ आदि।
  2. डस्टबिन, झाड़ू, डस्टपैन आदि सफाई संबंधी सामग्री ।
  3. सजावट / साज सज्जा के सामान आदि ।
  4. व्यक्तिगत उपयोग अथवा शिक्षण से इतर प्रयोग की सामग्री जैसे- पेन, डायरी, घड़ी, मेजपोस, रुमाल, पर्दा, तोलिया, घड़ी आदि ।
  5. कप, ट्रे, गिलास, थाली, जग आदि किसी भी प्रकार के बर्तन |
  6. फर्स्टएड बॉक्स, हैंडवॉश, साबुन, साउंड सिस्टम, वाद्य यंत्र, झंडे, ताला, चाकू, आदि।
  7. अधिक मूल्य की वस्तुएं - TLM ग्रांट से सामान्यतः ऐसी वस्तुओं को करे करें जिनसे आप TLM बना सकते हैं। रेडीमेड TLM यदि खरीदना ही हो, तो कम मूल्य वाले ही खरीदें।
  8. TLM के रूप में शिक्षण अधिगम प्रकिया में प्रत्यक्ष रूप से प्रयोग में ना आनेवाली वस्तुएं

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org