इन सामग्रियों के क्रय हेतु TLM Grant का उपयोग किसी भी दशा में न करें।
इन सामग्रियों के क्रय हेतु TLM Grant का उपयोग किसी भी दशा में न करें।

- सामान्य स्टेशनरी के समान जैसे- चॉक, डस्टर, मारकर, पेन, पेन स्टैंड, कॉपी, किताब, परीक्षा की कॉपियाँ आदि।
- डस्टबिन, झाड़ू, डस्टपैन आदि सफाई संबंधी सामग्री ।
- सजावट / साज सज्जा के सामान आदि ।
- व्यक्तिगत उपयोग अथवा शिक्षण से इतर प्रयोग की सामग्री जैसे- पेन, डायरी, घड़ी, मेजपोस, रुमाल, पर्दा, तोलिया, घड़ी आदि ।
- कप, ट्रे, गिलास, थाली, जग आदि किसी भी प्रकार के बर्तन |
- फर्स्टएड बॉक्स, हैंडवॉश, साबुन, साउंड सिस्टम, वाद्य यंत्र, झंडे, ताला, चाकू, आदि।
- अधिक मूल्य की वस्तुएं - TLM ग्रांट से सामान्यतः ऐसी वस्तुओं को करे करें जिनसे आप TLM बना सकते हैं। रेडीमेड TLM यदि खरीदना ही हो, तो कम मूल्य वाले ही खरीदें।
- TLM के रूप में शिक्षण अधिगम प्रकिया में प्रत्यक्ष रूप से प्रयोग में ना आनेवाली वस्तुएं