बेसिक शिक्षकों की समायोजन तबादला नीति के इन अंशों को लखनऊ बेंच ने किया निरस्त

बेसिक शिक्षकों की समायोजन तबादला नीति के इन अंशों को लखनऊ बेंच ने किया निरस्त

■ अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद 26 जून 2024 को जारी आदेश के 3, 7, 8 और 9वें बिंदु को निरस्त कर दिया है। आदेश के तीसरे बिंदु में मानकों के अनुसार अधिक शिक्षकों की संख्या वाले विद्यालयों और शिक्षकों की आवश्यकता वाले विद्यालयों को चिह्नित करने।

■ 7वें बिंदु में जूनियर शिक्षकों को अधिक मानते हुए उनके स्थानांतरण की सूची, 8वें बिंदु में विद्यार्थी- शिक्षक अनुपात को तय करने के तरीके और 9वां बिंदु एक ही विषय के दो अध्यापकों के कार्यरत होने पर जूनियर शिक्षकों का तबादला प्राथमिकता पर करने का प्रावधान था।

Samayojan Court Order

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org