VEERGATHA 4.0 : वीरगाथा 4.0 के जनपदीय मूल्यांकन के संबंध में।
VEERGATHA 4.0 : वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 के अन्तर्गत प्राप्त प्रविष्टियों के मूल्यांकन के संबंध में
सूच्य है कि स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार पत्र, संख्या-F.No.1- 13/2024-PMP-6 दिनांक 02 सितम्बर, 2024 द्वारा वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत दिशा- निर्देश प्रदान किये गये हैं ।
उक्त निर्देशानुसार वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 के अन्तर्गत प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन 03 स्तरों (जनपद स्तर / राज्य स्तर / राष्ट्रीय स्तर) पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित समय-सीमा (संलग्नक - 1 ) के अनुसार किया जाना है, जिसके अन्तर्गत जनपद स्तर पर मूल्यांकन हेतु दिनांक 11.11.2024 से दिनांक 29.11.2024 तक (कुल-19 दिन) समय-सीमा निर्धारित की गयी है।
अग्रेत्तर यह भी अवगत कराना है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निबन्ध / पैराग्राफ, कविता, मल्टिमीडिया प्रस्तुतीकरण और पेन्टिंग्स / चित्रों (कुल 04 श्रेणी) के मूल्यांकन हेतु एक स्कोरिंग गाइड / Rubrics ( संलग्नक - 2 - क, ख, ग, घ) भी निर्दिष्ट की गयी है ।
उक्त के दृष्टिगत वीरगाथा 4.0 के अन्तर्गत प्राप्त प्रविष्टियों के जनपद स्तरीय मूल्यांकन हेतु निम्नवत् समिति गठित की जाती है:-
- जिला विद्यालय निरीक्षक - नोडल अधिकारी / अध्यक्ष
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी - सदस्य
- जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित यथा राजकीय (बालक/बालिका) इंका), प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या / जिला समन्वयक / एस0आर0जी0 - सदस्य-सचिव
- जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित राजकीय इण्टर कालेज / हाईस्कूल विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक /प्रवक्ता / सहायक अध्यापक - सदस्य
- प्राचार्य, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नामित वरिष्ठ प्रवक्ता / प्रवक्ता - सदस्य
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित जिला समन्वयक / प्राथमिक विद्यालयों/ जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक - सदस्य
उक्त के अतिरिक्त प्रविष्टियों के मूल्यांकन हेतु अपने जनपद द्वारा किये गये प्रविष्टियों / पंजीकरण संख्या के दृष्टिगत उक्त समिति में मल्टीमीडिया, हिन्दी अंग्रेजी, कला, विज्ञान एवं अन्य भाषा से संबंधित किसी विषय - विशेषज्ञ डा प्रवक्ता / शिक्षकों की आवश्यकता होगी तो समिति किसी अन्य अनुभवी विशेषज्ञ को सहयोजित कर सकती है।