Type Here to Get Search Results !

महत्वपूर्ण : परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में।

Sir Ji Ki Pathshala

महत्वपूर्ण : परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में।

PARAKH

यदि परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई दे रही है, तो शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि वे परख ऐप को अपडेट करें तथा प्रशिक्षण वीडियो में दिए निर्देशों अनुसार छात्र सूची अपडेट करें।

परख ऐप तकनीकी वीडियो का लिंक:

https://youtu.be/TZxlDD0WCNk

अतः सभी मेंटर्स से अनुरोध है कि छात्र सूची की त्रुटि होने पर या अन्य समस्याओं के लिए समाधान हेतु सभी अध्यापकों को इस तकनीकी वीडियो की जानकारी दें।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें 👇

 

परख ऐप विशेष :- 

♦️परख ऐप को अपडेट किया गया है। कृपया प्ले स्टोर से अपडेट कर लीजिए। अपडेट करने के बाद एक बार लॉग आउट करके दोबारा लॉगिन कर लीजिए। 

♦️दोबारा लॉगिन करने में आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपका रजिस्टर्ड नंबर ही रहेगा। 

♦️अपडेट और लॉगआउट और दोबारा लॉगिन करने के बाद प्राथमिक वाले शिक्षक साथी Class 1-3, Class 3-5 ऑप्शन में सभी बच्चे अवश्य चेक कर लीजिए और उच्च प्राथमिक वाले शिक्षक साथी Class 6-8 ऑप्शन में सभी बच्चे जरूर चेक कर लीजिए।

♦️’Phone Check’ ऑप्शन में जा कर इंटरनेट और कैमरा परफॉर्मेंस चेक करना न भूलें। 

परख ऐप को डाउनलोड करने का लिंक👇🏻


 VSK का नंबर 05223538777 

आगामी माह नवम्बर 2024 को होने वाले NAT परीक्षा मे OMR Sheet की स्कैनिंग परख एप्प से की जानी है। एप्प पर छात्र संख्या कम प्रदर्शित होने की समस्या का समाधान किया जा चुका है। परीक्षा मे किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक परख एप्प को download कर ले। साथ ही साथ सुनिश्चित हो ले कि कक्षावार छात्रों के नामांकन के सापेक्ष एप्प पर छात्र प्रदर्शित हो रहे।
Tags

Top Post Ad

Bottom Post Ad