हरियाणा : इस राज्य के सभी स्कूलों में माह के दूसरे शनिवार को रहेगी छुट्टी, आदेश का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
हरियाणा : इस राज्य के सभी स्कूलों में माह के दूसरे शनिवार को रहेगी छुट्टी, आदेश का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
हरियाणा राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों और छात्रों के लिए ख़ुशी की खबर है, क्योंकि अब हर महीने के दूसरे शनिवार को हरियाणा राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। राज्य सरकार का यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए 9 नवंबर 2024 से लागू हो गया है। अब स्कूलों के समय में भी बदलाव किया जा रहा है। स्कूल के समय में बदलाव को लेकर अभी आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन समय बदलने की चर्चा है।
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि सेकेंड सैटरडे को स्कूल खोला गया तो विद्यालय प्रमुख और प्रबंधकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निदेशालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि छुट्टियों के ऐसे आदेश पहले भी जारी किए गए हैं लेकिन स्कूल प्रबंधक इसका पालन ठीक से नहीं करते है। और छुट्टी के समय में भी बच्चों को स्कूल बुलाते हैं। राजपत्रित या अन्य छुट्टियों के दौरान स्कूलों में पढ़ाई के लिए छात्रों को अतिरिक्त गतिविधियों के लिए स्कूल बुलाया जाता है जो पूरी तरह से गलत है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आज से ही यह आदेश जारी किया है और इसे सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं। अगर कोई स्कूल ऐसा करते पकड़ा गया तो इसकी सूचना शिक्षा विभाग को दी जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।