प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षकों की अनुपस्थिति अभिशाप : इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षकों की अनुपस्थिति अभिशाप : इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षकों की अनुपस्थिति को राज्य सरकार की शिक्षा व्यवस्था के लिए अभिशाप करार दिया है. हाई कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि कानून के मुताबिक इस बुराई को खत्म करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

Sir Ji Ki Pathshala

इस मामले में कोर्ट ने प्रदेश के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से हलफनामा मांगा है कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने पहले क्या कदम उठाए हैं। कोर्ट ने यह भी बताने को कहा है कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सरकार की वर्तमान कार्ययोजना क्या है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने जनपद मऊ की शिक्षिका द्रौपदी देवी की याचिका पर दिया है।

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org