अध्ययन अवकाश बंद, अब चाहकर भी अधिकारी न बन सकेंगे गुरुजी

अध्ययन अवकाश बंद, अब चाहकर भी अधिकारी न बन सकेंगे गुरुजी

जागरण, उन्नाव। योग्यता होने के बावजूद अब अधिकारी न बन पाने का मलाल उन गुरुजनों को होगा जो अपने ज्ञान की बदौलत विद्यार्थियों को अफसर बनने का माद्दा दे रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए अब तक अनुमन्य रहा अध्ययन अवकाश शासन ने चालू शैक्षिक सत्र में बंद कर दिया है। आदेश के मुताबिक बेसिक के शिक्षकों को अब एजूकेशन लीव की बदौलत तमाम शिक्षक अपने नहीं मिलेगी। अब तक इसी लीव मौजूदा दायित्व के निर्वहन से अधिकतम दो साल का अवैतनिक अवकाश लेकर अपनी प्रगति के लिए बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पीसीएस व राजपत्रित अधिकारी बनते रहे हैं। हालांकि शासन के इस आदेश के बाद योग्य से प्रकाशित शोध पत्रिका फ्रंटियर शिक्षकों में निराशा है। 

  • शैक्षिक सत्र 2024-25 में शासन से बेसिक शिक्षकों के लिए जारी हुआ है आदेश
  • बीते सत्र तक इन शिक्षकों को अनुमन्य था दो साल का अवैतनिक अध्ययन अवकाश 
Sir Ji Ki Pathshala

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org