शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं का संचालन किया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं का संचालन किया।

भदोही जिले के अभोली ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय गौरा के सभी शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा केक काटकर पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं का संचालन किया। कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा रोशनी पांडे और पलक सरोज ने कक्षा का संचालन करते हुए बहुत ही स्पष्टता से शिक्षा और शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला और गुरु की महिमा का गुणगान किया।

इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका बालादेवी मौर्या, सत्य प्रकाश शर्मा, सुनील कुमार प्रजापति, रीतू देवी, अमर बहादुर पटेल आदि शिक्षक मौजूद रहे।



Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org