आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु नोडल अध्यापकों /विशेष प्रशिक्षण हेतु चयनित सेवानिवृत अध्यापकों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में।
आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु नोडल अध्यापकों/विशेष प्रशिक्षण हेतु चयनित सेवानिवृत अध्यापकों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में।
शैक्षिक सत्र 2024-25 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तर पर ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अध्यापकों / विशेष प्रशिक्षण हेतु चयनित सेवानिवृत्त अध्यापकों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में ।
परिषदीय विद्यालयों में नामांकित ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों को संघनित पाठ्यक्रम पर आधारित विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आयुसंगत कक्षा के अनुरूप दक्षता स्तर तक लाये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद से प्राथमिक स्तर के 02 मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दिनांक 19.06.2024 से 29.08.2024 के मध्य तथा उच्च प्राथमिक स्तर के 03 मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दिनांक 01.07.2024 से 20.07.2024 के मध्य राज्य शिक्षा संस्थान, प्रयागराज उoप्रo द्वारा कराया गया है।
राज्य शिक्षा संस्थान, प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स जनपद स्तर पर अपने-अपने जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से प्राथमिक स्तर हेतु 02 ए०आर०पी० तथा उच्च प्राथमिक स्तर हेतु 03 ए०आर०पी० अर्थात् कुल 05 ए०आर०पी० को ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार करेंगे। ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित ए०आर०पी० द्वारा अपने-अपने विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों से आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए नामित नोड़ल अध्यापकों / विशेष प्रशिक्षण हेतु चयनित सेवानिवृत्त अध्यापकों को शारदा संघनित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रशिक्षित किया जायेगा।
ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स / ए०आर०पी० का 03 दिवसीय प्रशिक्षण, जनपद स्तर पर दिनांक 30.09.2024 तक तथा नोडल अध्यापकों / चयनित सेवानिवृत्त अध्यापकों का 03 दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर दिनांकः 03.10.2024 से 30.10.2024 के मध्य आयोजित कराया जायेगा ।
जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण के आयोजन हेतु प्रति प्रतिभागी रू0 600/- तथा प्रशिक्षण सामग्री ( बैनर / चार्ट मार्कर आदि) हेतु प्रति जनपद / ब्लॉक रू0 1000 /- की दर से धनराशि जनपदों को अवमुक्त की गयी है, जिसका मदवार विवरण निम्नवत् है
- भोजन, जलपान आदि के लिए प्रति प्रतिभागी प्रतिदिन 150/- रुपए की दर से कुल 450/- रुपए
- प्रशिक्षण मॉड्यूल की छायाप्रति हेतु प्रति प्रशिक्षु 100/- रुपए
- स्टेशनरी (फोल्डर, स्पायरल राइटिंग/पैड / नोटबुक एवं पेन) प्रति प्रशिक्षु कुल 50/- रूपये की धनराशि
- प्रति प्रशिक्षु कुल धनराशि 600/- रूपये
- प्रति जनपद / ब्लॉक हेतु प्रशिक्षण सामग्री (बैनर, चार्ट मार्कर आदि) हेतु 1000/- रूपये
.webp)
.webp)
.webp)
.webp)