Type Here to Get Search Results !

परिषदीय शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Sir Ji Ki Pathshala

परिषदीय शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

प्रयागराज । पूरे प्रदेश में परिषदीय शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी के विरोध के बीच हाईकोर्ट के पूर्व अधिवक्ता और 72825 भर्ती में चयनित शिक्षक अनुराग सिंह ने इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में याचिका की है। उनका तर्क है कि शिक्षकों की नियुक्ति जिला या ब्लॉक मुख्यालय के साथ ही सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में होती है जहां शिक्षक 40 से 100 किमी दूर से नौकरी करने आते हैं।


ऐसी परिस्थिति में बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किए बिना वेतन काटने की धमकी देकर काम नहीं कराया जा सकता है। याचिका में कहा गया है कि रास्ते में जाम, एक्सीडेंट, वाहन पंचर होना, रास्ता टूटा होना, रास्ता बाढ़ में बह जाना, दलदल की समस्या, शिक्षक के स्वयं या परिवार में अचानक किसी की तबियत खराब होने पर वेतन कटने के डर से शिक्षक जल्दबाजी में दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

अनुराग सिंह ने कहा कि शिक्षकों की सैकड़ों समस्याओं को न सुलझाकर उन पर जबरन ऑनलाइन हाजिरी को थोपा जा रहा है। प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि शिक्षक संगठनों से वार्ता करके और व्यवहारिक समस्याओं का समाधान करने के बाद ही ऑनलाइन हाजिरी लागू करने पर विचार किया जाए।


Top Post Ad

Bottom Post Ad