Type Here to Get Search Results !

आरओ/एआरओ से अधिक टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन, नया शिक्षा सेवा चयन आयोग कराएगा

Sir Ji Ki Pathshala

आरओ/एआरओ से अधिक टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन, नया शिक्षा सेवा चयन आयोग कराएगा

प्रयागराज, नव गठित शिक्षा सेवा चयन आयोग अपने गठन के बाद सबसे पहले सहायक (टीजीटी)/प्रवक्ता शिक्षक (पीजीटी) परीक्षा-2022 का आयोज करेगा। इस परीक्षा में केंद्र निर्धारण और पेपरों की सुरक्षा आयोग के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

आरओ/एआरओ से अधिक टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन, नया शिक्षा सेवा चयन आयोग कराएगा

टीजीटी/पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए करीब 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनकी संख्या समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों की संख्या से कहीं अधिक है। आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए 1076110 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा 11 फरवरी को राज्य के 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इतिहास की यह सबसे बड़ी परीक्षा थी, लेकिन दोनों पालियों में प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था। पेपर वायरल होने के बाद अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया और सरकार को परीक्षा रद्द करनी पड़ी। परीक्षा में केंद्र निर्धारण को लेकर कई सवाल उठे थे। कई निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था और उन केंद्रों पर काफी अव्यवस्था रही।


Top Post Ad

Bottom Post Ad