Type Here to Get Search Results !

उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों में Learning by Doing कार्यक्रम हेतु एक अतिरिक्त कक्षा-कक्ष की रंगाई-पुताई कराए जाने के सम्बन्ध में।

Sir Ji Ki Pathshala

उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों में Learning by Doing कार्यक्रम हेतु एक अतिरिक्त कक्षा-कक्ष की रंगाई-पुताई कराए जाने के सम्बन्ध में।

उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों में Learning by Doing कार्यक्रम हेतु एक अतिरिक्त कक्षा-कक्ष की रंगाई-पुताई कराए जाने के सम्बन्ध में।

लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के आलोक में  न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप विद्यालयों को स्किल हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से फर्स्ट फेज में प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक से 02 उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों, कुल 1772 विद्यालयों में 'लर्निंग-बाय-डूइंग' कार्यक्रम संचालित किया जाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यापक / प्रशिक्षक द्वारा विद्यालय के बच्चों को 04 ट्रेड्स  की विभिन्न गतिविधियों आयोजन किया जायेगा। जैसे -

1 इन्जीनियरिंग एण्ड वर्कशॉप 

2- एनर्जी एण्ड एन्वायरमेंट

3- एग्रीकल्चर, नर्सरी एवं गार्डनिंग

4- होम एण्ड हेल्थ  

इन चयनित विद्यालयों में प्रयोगशाला की स्थापना हेतु 04 ट्रेड्स के विभिन्न Tools and Equipment एवं Lab Setup सामग्री की आपूर्ति राज्य स्तर पर चयनित चुनिंदा फर्म द्वारा सीधे विद्यालयों तक पहुंचाई जाएगी तथा शेष सामग्री स्थानीय स्तर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा क्रय किये जायेंगें। इन चयनित विद्यालयों में लैब टूल्स एवं लैब स्थापना की सामग्री पहुँचने से पूर्व लर्निंग बाई डूइंग लैब स्थापना हेतु आवंटित कक्षा-कक्ष में कम्पोजिट ग्राण्ट की धनराशि से निम्न कार्य कराए जायेंगे -

  • कक्षा कक्ष की साफ सफाई और रंगी पुताई
  • कक्षा कक्ष की आवश्यकता अनुसार लघु मरमत
  • कक्षा कक्षा के खिड़की और दरवाजों की पेंटिंग
  • सक्रिय विद्युत कनेक्शन
  • कक्षा कक्षा के बाहर लर्निंग बाय डूइंग लिखवाना

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area