डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों से संबंधित दिया ज्ञापन

डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों से संबंधित दिया ज्ञापन

लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने परिषदीय स्कूलों में डिजिटाइजेशन के विरोध में स्कूल महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। सभी ब्लॉक तथा नगर क्षेत्र में शिक्षकों ने ज्ञापन देकर अपना विरोध जताया। सोमवार को बीआरसी अभोली में बीईओ वेद प्रकाश यादव को दिए गए ज्ञापन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ब्लॉक अध्यक्ष अभोली श्री भूपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जब तक सरकारी सिम व डाटा तथा इस व्यवस्था में आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों का समाधान विभागीय स्तर पर नहीं हो जाता, तब तक सभी शिक्षक इसका विरोध करते रहेंगे। हम सरकार के सभी निर्णयों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध जरूर हैं, लेकिन हमारी कुछ समस्याएं भी हैं, उनका समाधान निकालना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। बावजूद विभाग ऐसा करने से गुरेज कर रहा है।

डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों से संबंधित दिया ज्ञापन

उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया है परन्तु टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध नही कराया गया है। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से सिम कार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जोकि नियमानुकूल नही है एवं शिक्षकों का उत्पीड़न है।

ज्ञापन की प्रमुख मांगों में विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराना, शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भाँति एक कैलेण्डर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्द्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किए जाने की मांग बीईओ के माध्यम से शासन से की गई।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ब्लॉक अध्यक्ष अभोली श्री भूपेंद्र कुमार यादव, अनुराग कुमार, बीएल कुशवाहा, बीरेंद्र पाण्डेय, कैलाश नारायण यादव, अजय कुमार यादव, डॉ शैलेंद्र कुमार यादव, शावेन्द्र सिंह, विद्या सागर, बंशीधर कनौजिया आदि उपस्थित रहें।















Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org