कक्षा 4-8 के विद्यार्थियों के लिए स्क्फ्टिचैट ऐप पर उपलब्ध कराये गए Chat Bots के सम्बन्ध में आदेश एवं पूर्ण गाइडलाइन तथा User Manual डाउनलोड करें
कक्षा 4-8 के विद्यार्थियों के लिए स्क्फ्टिचैट ऐप पर उपलब्ध कराये गए Chat Bots के सम्बन्ध में आदेश एवं पूर्ण गाइडलाइन तथा User Manual डाउनलोड करें
👉 यूजर मैन्युअल PDF डाउनलोड लिंक
🔺लक्ष्य :
1. माह फरवरी, 2024 में कक्षा 4-8 में पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा शिक्षक सहायक चैटबॉट को शत-प्रतिशत अपनाना।
2. वर्तमान शैक्षणिक सत्र और शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्विफ्टचैट ऐप के माध्यम से शिक्षक सहायक चैटबॉट पर शिक्षकों के 50,000 साप्ताहिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
स्विफ्टचैट ऐप को अधिकतम रूप से अपनाने के लिए निम्नलिखित प्रयास किए जाने चाहिए:-
1. सभी अभिभावकों को स्विफ्टचैट ऐप के बारे में जागरूक करें और उन्हें इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
2. घर पर सीखने को बढ़ावा देने के लिए, निपुण भारत क्विज़ चैटबॉट के माध्यम से सभी छात्रों को साप्ताहिक आधार पर घर पर अभ्यास करने के लिए प्रेरित करें। राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे जा रहे संदेशों को शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ साझा किया जाए।
3. स्विफ्टचैट ऐप पर उपलब्ध वीडियो लाइब्रेरी चैटबॉट के माध्यम से गणित एवं विज्ञान विषयों से संबंधित वीडियो का उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों में कठिन अवधारणाओं पर बेहतर समझ विकसित हो सके।
4. राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से भेजे गए शिक्षक सहायक चैटबॉट का लिंक प्राप्त कर प्रभावी कक्षा शिक्षण सुनिश्चित किया जाए।
5. शिक्षकों की समूह बैठकों में, शिक्षकों/छात्रों/अभिभावकों को स्विफ्टचैट ऐप को अपनाने में आने वाली चुनौतियों को समझने में सक्षम बनाने के लिए 'इंटरैक्टिव सत्र' आयोजित किए जाने चाहिए, जिसमें छात्रों और अभिभावकों को निपुण भारत क्विज़, शिक्षक सहायक चैटबॉट तक पहुंच प्रदान की जाएगी। पर उपलब्धस्विफ्टचैट ऐप के साथ-साथ अन्य बॉट्स के इस्तेमाल के बारे में भी जागरूक करें.6.सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान डायट मेंटर, एआरपी एवं एसआरजी द्वारा शिक्षकों को विफ्टबैट ऐप के उपयोग के संबंध में प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।