Type Here to Get Search Results !

Eighth Pay Commission : सच से रूबरू रहें और अफवाहों से बचें

Sir Ji Ki Pathshala

Eighth Pay Commission : सच से रूबरू रहें और अफवाहों से बचें

06 फरवरी 2024 को राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में भारत सरकार ने जबाब जारी किया है और विचित्र बात यह है कि देश के 70% से ज्यादा शिक्षको और कर्मचारियों ने प्रश्न को ही जबाब बनांकर शेयर कर दिया। इस नोटिस को लोग समझ ही नही पाए इसमें लिखा क्या है और इसका जबाब क्या है । 

जबकि हकीकत ये है 👇👇

06 फरवरी 2024 को राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि अभी इस बारे में इस लोकसभा सत्र के अंदर किसी भी प्रकार का कोई प्रपोजल नहीं है क्योंकि अभी आठवे वेतन आयोग के बारे में बात करने का समय बाकी है, क्योंकि वेतन आयोग 2026 में लागू होगा और अभी 2024 शुरू हुआ है, अतः इसके बारे में अगले लोकसभा चुनाव के बाद के लोकसभा सत्रों में चर्चा करके कमेटी गठित करके प्रावधानो पर बात की जाएगी, अतः विभिन्न प्रकार की अफवाहें जैसे कि बजट नहीं है, फंड नहीं है, या सरकार के पास वित्तीय बोझ है, इस प्रकार की अफवाह से बचें और उन्हें रिपोर्ट करें।*

Sir Ji Ki Paathshala

*केवल जरूरी खबरों के लिए हमे Follow करें 👇*

https://whatsapp.com/channel/0029VaAP5Jz8aKvNMvpB6x0q

Top Post Ad

Bottom Post Ad