महत्वपूर्ण : मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेशन कार्य की वजह से तीन दिनों से आ रही समस्यायों को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।
विगत दो दिवसों में मानव संपदा पोर्टल हेतु राज्य स्तर पर बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सर्वर की क्षमता 8 टीबी से 40 टीबी बढ़ा दी गई है, परंतु कॉन्फ़िगरेशन में कुछ समस्या अभी भी है, जिस कारण साइट अत्यंत धीमी है, इसका निदान आज या कल में कर लिया जाएगा। उसके बाद यदि आवश्यकता होती है तो अटेंडेंस लॉक करने की अवधि विभिन्न स्तरों पर बढ़ा दी जाएगी।
अतः धैर्य बनाए रखें।
Rohit Tripathi, APD SSA


Good🙏🙏
ReplyDelete