प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों में 'माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम' से संबंधित यूट्यूब सेशन 30 सितम्बर 2025 को 12:00 बजे से

प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों में 'माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम' से संबंधित यूट्यूब सेशन 30 सितम्बर 2025 को 12:00 बजे से 

प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों में Mother Orientation कार्यक्रम का आयोजन माह July 2025 से मार्च 2026 तक प्रतिमाह किया जाना है। 


माह October 2025 में आयोजित होने वाले माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम से संबंधित यू-टयूब सेशन आयोजित किया जा रहा है जिसके बिंदुवार गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन हेतु नोडल एसआरजी, नोडल शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक एवं नोडल अध्यापक प्री-प्राइमरी, आंगनबाडी कार्यकत्री, सुपरवाइजर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार का ऑनलाइन उन्मुखीकरण दिनांक सितम्बर 2025 को 12:00 दोपहर से ऑनलाइन गोष्ठी YouTube Session का आयोजन किया जा रहा है। अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में समस्त हितधारकों द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये। 

- आज्ञा से अपर परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उ0प्र0

Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org