इंचार्ज हेडमास्टर मामले में न्यायालय ने याचियों के पक्ष में दिया आदेश दिया, मिलेगा समान वेतन
इंचार्ज हेडमास्टर मामले में न्यायालय ने याचियों के पक्ष में दिया आदेश दिया, मिलेगा समान वेतन
हेड इंचार्ज मामले में हमारी जीत
न्यायालय ने याचियों के पक्ष में आदेश दिया है –
प्रमाणित प्रति (Certified Copy) के साथ 6 सप्ताह के अंदर हेड इंचार्ज को हेड के समान वेतन दिया जाएगा!
यह आदेश याचियों तक सीमित है, इसलिए सबको अपने अपने मामले में BSA को प्रतिनिधित्व देना होगा, साथ में आदेश की प्रमाणित प्रति संलग्न कर।
हमारी टीम से जुड़े इनचार्ज शिक्षकों की यह बड़ी जीत है – संघर्ष रंग लाया!
जो कहते हैं, वो करते हैं – और जो सतत कार्य करता है, वही आगे बढ़ता है।
हमारा संघर्ष निरंतर है और परिणाम सामने है।
इस जीत के लिए हम आदरणीय अधिवक्ता अनिंद्य शास्त्री जी का हृदय से आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने अपने मार्गदर्शन और परिश्रम से हमें सफलता दिलाई।
#rana