Type Here to Get Search Results !

अधिकारियों की मनमानी पर रोक, शिक्षकों के समायोजन को हाईकोर्ट में चुनौती: हिमांशु राणा

Sir Ji Ki Pathshala

अधिकारियों की मनमानी पर रोक, शिक्षकों के समायोजन को हाईकोर्ट में चुनौती: हिमांशु राणा

समायोजन की चर्चा मैं पिछले वर्ष से ही कर रहा था कि ये अनैतिक एवं असंवैधानिक कार्य करके सरकार सहायक अध्यापकों के promotion के posts ख़त्म कर रही है , पिछले वर्ष ही promotion पर stay लिया था | कोर्ट हवा में stay नहीं करती है जब याचिका में हमारे द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा तय किये गए नियमों के मुताबिक इनकी नियमावली ultra vires है तभी पहली ही डेट पर रोक लगा दी थी ये कहते हुए कि अगर सरकार चाहे तो जो अहर्ता पूर्ण करते हैं उन्हें promote कर सकती है।

फिर भी अधिकारीयों के अड़ियल रवैये की वज़ह से समायोजन को चुनौती दी गई है 

याद रखियेगा कोई बचेगा नहीं इनका ये ड्रीम प्रोजेक्ट ध्वस्त होगा चाहे समय लग जाए।

#rana

Top Post Ad

Bottom Post Ad