'हर घर तिरंगा' अभियान के अन्तर्गत समस्त BSA एवं BEO कृपया ध्यान दें।

'हर घर तिरंगा' अभियान के अन्तर्गत समस्त BSA एवं BEO कृपया ध्यान दें।

“हर घर तिरंगा” अभियान के अन्तर्गत सभी अध्यापकों को निर्देशित करें कि वे संलग्न पोस्टर में दिए गए *लिंक अथवा QR कोड के माध्यम से “हर घर तिरंगा” अभियान के Volunteer* के रूप में पंजीकरण करें। साथ ही, *स्वयं, अभिभावकों, बच्चों तथा विद्यालय के रसोइयों* के साथ तिरंगा लेकर *सेल्फी लें और उसे अपलोड* करें तथा *उन्हें भी Volunteer के रूप पंजीकरण* करने हेतु प्रेरित करें। 
👉 *प्रक्रिया* (जैसा कि पोस्टर में दिया गया है)

1. पोस्टर में दिए गए लिंक पर क्लिक करें अथवा QR कोड स्कैन करें।
2. आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण पूर्ण करें।
3. तिरंगा के साथ अपनी व अन्य लोगों की सेल्फी अपलोड करें।

👉 अधिक जानकारी हेतु *वीडियो एवं पोस्टर* संलग्न हैं। 

अत: निर्देशित किया जाता है कि *सभी अध्यापकों को उपरोक्त में संबंध में सूचित करना सुनिश्चित करें*। 


*आज्ञा से,*
*महानिदेशक, स्कूल शिक्षा।*



Next Post Previous Post
sr7themes.eu.org