Type Here to Get Search Results !

आदेश में पूरी तरह से Facts & Findings निकाल लिए और अब आगे के लिए तैयारी शुरू कर दी : हिमांशु राणा

Sir Ji Ki Pathshala

आदेश में पूरी तरह से Facts & Findings निकाल लिए और अब आगे के लिए तैयारी शुरू कर दी : हिमांशु राणा

नमस्कार मित्रों,

आदेश में पूरी तरह से facts & findings निकाल लिए और अब आगे के लिए तैयारी शुरू कर दी है। लखनऊ बेंच का मामला है लखनऊ से ही हल होगा लेकिन सही समय पर सही चोट देनी है । 

आदेश में सबकुछ आपके पक्ष में है क्योंकि एकल पीठ ने ऐसा कुछ नहीं कहा है कि आप और हम हताश हो केवल और केवल ज़रूरत है एकजुट रहने की, शुरू से ही कह रहा था policy challenge होती है division bench में लेकिन, चलो छोड़ो। DB उस दिन एक किलोमीटर का आदेश कर रही थी पर, छोड़ो आप सब जानते ही हैं लेकिन कह सुनकर वक़्त जाया नहीं करना है। 

बिलकुल भी निराश न हो मैं तो ऐसे दौर में आपके साथ लड़ा हूँ जब बेरोज़गार था लेकिन आज तो सभी साथ हैं पूरा बेसिक का परिवार है मेरा शुरू से कहना था कि ये दिक्कत यहीं नहीं रुकेगी आप नीचे इश्तिहार देखिए अगर अब भी सजग नहीं हुए कि हमारा नहीं हो रहा है हम बच गए ये सब सोच रहे हैं तो याद रखियेगा बचेगा कोई नहीं। 

जो पहले कहा था अब भी वही कह रहा हूँ दोनों हाथ फैला रहा हूँ सब साथ दीजिए चाहे कोई सा गुट हो ये लड़ाई वर्चस्व की नहीं रही अब अस्तित्व पर आ गई है। 

लखनऊ में कल रात से ही काम चालू कर दिया है कुछ legal impediments हैं जो सोशल मीडिया पर कहना ठीक नही है बस इतना कहूँगा हम उत्तर प्रदेश से हैं जहाँ से केंद्र की सत्ता बनती है तो हमारा अस्तित्व कोई दरकीनार नहीं कर पाएगा बस एकजुट रहें साथ रहें जीत अंत में आपकी ही होगी ये विश्वास है हमारा। 

#rana

Top Post Ad

Bottom Post Ad