Type Here to Get Search Results !

20 प्रतिशत शिक्षकों के ही होंगे तबादले, ऐसे तय होंगे गुणांक, शिक्षकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Sir Ji Ki Pathshala

20 प्रतिशत शिक्षकों के ही होंगे तबादले, ऐसे तय होंगे गुणांक, शिक्षकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी

लखनऊ, 4500 एडेड माध्यमिक स्कूलों में करीब 61 हजार शिक्षक हैं। जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रवक्ता व सहायक अध्यापक जो अलग-अलग कार्यरत हैं। कुल पदों के सापेक्ष 20 प्रतिशत से अधिक अध्यापकों के आवेदन पत्र स्थानांतरण के लिए अग्रसारित नहीं किए जा सकेंगे। यानी करीब 12 हजार शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ मिलेगा।

ऐसे तय होंगे गुणांक

ऐसे अध्यापक या प्रधानाध्यापक जिनके पति या पत्नी सेना या अर्ध सैनिक बल में हैं उन्हें 100 अंक मिलेंगे। कैंसर, एड्स आदि गंभीर रोगों से पीड़ित आवेदकों के लिए भी 100 अंक निर्धारित हैं। सरकारी सेवक पति-पत्नी अगर आवेदक हैं तो उन्हें भी 100 अंक दिए जाएंगे। 58 वर्ष की आयु पूरी कर चुके आवेदक को 100 अंक, दिव्यांग होने की स्थिति में 10 से 20 अंक, अगर आश्रित दिव्यांग या गंभीर रोग से ग्रसित है तो 10 अंक, राजकीय पुरस्कार प्राप्त आवेदकों को 10 अंक, विधवा तलाकशुदा आवेदक 10 अंक, महिला आवेदकों को 10 अंक, पहली नियुक्ति के बाद 10 या उससे अधिक सेवा पर प्रतिवर्ष एक अंक दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा 10 अंक होगी। आवेदक जो विषय पढ़ाता हो, अगर उसका परीक्षाफल 80% से ज्यादा हो तो भी 10 अंक मिलेंगे।

शिक्षकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में आ रही कठिनाईयों का समाधान करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हेल्पलाइन नंबर 8181063731, 914071821, 9369470010 पर शिक्षक फोन और वाट्सएप मैसेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। वहीं वह ई मेल आईडी aidedtransfer.up@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area