Type Here to Get Search Results !

समायोजन कोर्ट अपडेट : अगली सुनवाई अब 29 अगस्त को होगी।

Sir Ji Ki Pathshala

समायोजन कोर्ट अपडेट : अगली सुनवाई अब 29 अगस्त को होगी।



*समायोजन कोर्ट अपडेट*

प्रिय मित्रों 
सादर अभिवादन

आज की सुनवाई का सार
आज अपना केस 03.25 pm पर स्टार्ट हुआ शुरू से ही वरिष्ठ लॉयर श्री परिहार सर ने मोर्चा सम्हाला और लगातार 04.07pm तक रूल 21, अर्बन और रुरल , लीफो आदि पर वहस की और कोर्ट की आर्गुमेंट को संतुष्ट किया सुदीप सेठ सर भी बगल में खड़े थे और लास्ट में बीच बीच मे 2 /4 लाइन बोले।

स्टेट लॉयर ने कहा कि ये सारे इशू ऑलरेडी डिवीजन बेंच में डिस्कस हो चुके हैं और काउंटर के लिये समय मांगा जिस पर कोर्ट नाराज हुई और बोला कि अभी तक काउंटर नही फ़ाइल किये हम तो फाइनल हियरिंग सुन रहे थे ।। और 29 /08/2024 को नेक्स्ट डेट लगा दिया।

अब जो भी संभावना है 29 को होगी।

हर हर महादेव।

Top Post Ad

Bottom Post Ad