Type Here to Get Search Results !

Re Admission : विद्यालय में छात्रों के पुनः प्रवेश के संबंध में आवश्यक सूचना

Sir Ji Ki Pathshala

Re Admission : विद्यालय में छात्रों के पुनः प्रवेश के संबंध में आवश्यक सूचना

Re Admission

ऐसे अभिभावक जिन्होंने 01 अप्रैल 2024 से लेकर अब तक विद्यालय में अध्ययनरत बीच की कक्षाओं से बच्चों के नाम स्वेच्छा से टीसी के साथ हटवा लिए गए। किंतु बाद में उनकी मन:स्थिति बदली और पुनः आपके विद्यालय में पुनः प्रवेश करने का आग्रह कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में विद्यालय में छात्रों के पुनः प्रवेश के संबंध में रखें इन बातों का विशेष ध्यान :-

➡️ यह कहकर कि अब आपका नाम प्रेरणा पोर्टल से अथवा विद्यालय प्रवेश पंजिका से खारिज कर दिया गया है अब आपका दोबारा एडमिशन नहीं लिया जाएगा। कह कर लौटाया नहीं जाएगा।

➡️ ऐसे बच्चों को प्रेरणा पोर्टल पर उपरोक्त दिए गए रोल बैक ऑप्शन से सर्वप्रथम वापस करना है। 

➡️ क्योंकि विद्यालय प्रवेश पंजिका में पूर्व प्रवेशांक पर संबंधित बच्चे को खारिज किया जा चुका है अतः अब नवीन प्रवेशांक के साथ बच्चे का पुनः प्रवेश करें।

➡️ प्रवेश पंजिका में नवीन प्रवेशांक के सामने अंकित दिए गए निर्धारित कालम में पूर्व का प्रवेशांक भी अंकित करें।

➡️ अंत में प्रेरणा पोर्टल पर *SR एडिट* ऑप्शन से संबंधित बच्चे का नवीन प्रवेशांक दर्ज करते हुए सेव करें।

➡️ पुनः प्रवेश के लिए कहीं भी प्रवेश पंजिका में ओवरराइटिंग ना करें।


Top Post Ad

Bottom Post Ad