Type Here to Get Search Results !

डीएलएड प्रशिक्षुओं के आकलन से होगा अकादमिक रिसोर्स पर्सन एवं संकुल शिक्षक द्वारा चयनित स्कूलों का आंकलन

Sir Ji Ki Pathshala

डीएलएड प्रशिक्षुओं के आकलन से होगा अकादमिक रिसोर्स पर्सन एवं संकुल शिक्षक द्वारा चयनित स्कूलों का आंकलन


● डीएलएड प्रशिक्षु निपुण बच्चों का करेंगे आकलन, 75 फीसद छात्रों का निपुण होना जरूरी
● राज्य परियोजना, रोस्टर बनाकर आवंटित करेगी स्कूल, बेहतर शिक्षक होंगे सम्मानित
● प्रशिक्षु एक दिन में दो स्कूलों का भ्रमण करेंगे
● चयनित 12 बच्चों में से नौ बच्चे निपुण होने पर कक्षा को निपुण कक्षा घोषित किया जाएगा
● निपुण स्कूलों के छात्र एवं शिक्षकों को ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर सम्मान किया जाएगा
● आकलन मे बच्चों की मदद नहीं करेंगे शिक्षक
● आंकलन हेतु बच्चों का चयन एप के द्वारा ही किया जायेगा
● बच्चों के आंकलन पर फ्लाइंग स्क्वायड की रहेगी नजर

अचीवमेंट सर्वे (SEAS) के बाद में अब अकादमिक रिसोर्स पर्सन और संकुल शिक्षकों के कार्य के आंकलन की तैयारी बेसिक शिक्षा विभाग कर चुका है। नवंबर माह में एआरपी द्वारा चयनित दस स्कूलों एवं संकुल शिक्षक के स्कूल में निपुण लक्ष्य के आधार पर बच्चों के भाषा और गणित में दक्षता का आंकलन कराए जाने के आदेश परियोजना कार्यालय ने जारी किए हैं।

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area